प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज। छिवकी रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली कई गाड़ियों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। महाकुम्भ के बाद भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 27 फरवरी को 18101टाटा -जम्मू तवी, 28 फरवरी को 12443 हल्दिया-आनंद विहार ट, 12873हटिया-आनंद विहार ट, 12825रांची-आनंद विहार ट नहीं चलेगी।इसी तरह एक मार्च को 18101टाटा-जम्मू तवी और 12817हटिया-आनंद विहार ट व तीन मार्च को 18101टाटा-जम्मू तवी कैंसिल रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...