गंगापार, जनवरी 31 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ की वजह से बाहरी जनपदों से आने वाली आलू व हरी सब्जी समय पर नहीं पहुंच पा रही है, जिससे आलू व हरी सब्जी के दामों में तेजी से इजाफा हुआ है। मेजारोड नवीन मंडी में शुक्रवार को आलू व मटर सहित अन्य सब्जियों के दामों में अन्य दिनों की अपेक्षा भारी उछाल रहा। थोक आलू तेरह से चौदह सौ रुपये क्विंटल तक बिका, जबकि मटर का थोक रेट 140 से 150 रुपये पांच किग्रा बिका। इसी तरह अन्य सब्जियों के रेट पहले की अपेक्षा महंगा रहा। आलू व्यवसाई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि महाकुम्भ की वजह से अन्य जिलों से मंडी तक पहुंचने वाली आलू नहीं आ सकी है। जिससे महंगाई बढ़ी है। एक दो दिनों में आलू मंडी तक पहुंचने पर सस्ता हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...