वाराणसी, फरवरी 21 -- प्रयागराज महाकुम्भ और महाशिवरात्रि की संभावित भीड़ के प्रबंधन के लिए 22 से 28 फरवरी तक काशी स्टेशन पर 8 ट्रेनों को दो मिनट का स्टॉपेज होगा। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) की ओर से जारी सूचना के अनुसार अप साइड की बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस और दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस काशी स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं, डाउन साइड की इंदौर-पटना एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13238 और 13240) और वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को ठहराव दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 22 से 28 फरवरी तक राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, बरकाकाना-वाराणसी मेमू और सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस (13344-46) और आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर काशी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.