बांका, जनवरी 29 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था निकलने लगे है। ट्रेन व बसों के अलावा काफी संख्या में लोग निजी साधनों से भी प्रयागराज के लिए रवाना होने लगे है। स्थिति यह है कि, श्रद्धालुओं को ट्रेन में टिकट आरक्षित नहीं हो पा रहा है। नतीजतन, आमलोग जेनरल टिकट बुक कर महाकुंभ की ओर रुख कर रहे है। ट्रेन में आरक्षित डिब्बों में भी चढ़ना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, बांका रेलवे स्टेशन से एक भी ट्रेन महाकुंभ के लिए नहीं रवाना हो रही है। लेकिन भागलपुर व जसीडीह से चलने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए बांका से यात्री रवाना हो रहे है। बांका से इन दिनों महाकुंभ के लिए प्राइवेट वाहन रवाना हो रहा है। दरअसल, बांका के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों की संख्या में बड़ी-बड़ी बस रवाना हो रहे है।...