किशनगंज, फरवरी 17 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। रविवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए निकले। महाकुंभ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के चेहरे पर खासा उत्साह दिख रहा था। इस मौके पर हर हर महादेव, गंगा मैया की जय का जयघोष भी किया गया। ठाकुरगंज नगर से बस, कार, पिकअप ओर ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालुओं का कुंभ जाने और गंगा में डुबकी लगाने का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ठाकुरगंज नगर के साथ प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से प्रतिदिन प्रयागराज जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...