मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज महाकुंभ गई रोडवेज बसों के वापस आने के बाद इन्हें ऑन रूट कर दिया गया है। बसों के ऑन रूट होने के बाद यात्रियों को राहत मिली है। प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज की हजारों बसों की सेवाएं ली गई थी। इसमें मेरठ रोडवेज रीजन से भी पहले चरण में 466 और दूसरे चरण में 170 बसों को भेजा गया था। महाकुंभ खत्म होने के बाद ये बसें वापस आ गई थी। लंबे समय से इन बसों पर चल रहे स्टाफ को विभाग ने आराम दिया था जो अब ड्यूटी पर आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अब सभी बसों को ऑन रूट कर दिया गया है। आरएम संदीप नायक का कहना है कि महाकुंभ में मेरठ रोडवेज ने भी योगदान दिया है। यहां से न केवल बसें भेजी गई थी बल्कि बसों के संचालन के लिए स्टाफ भी भेजा गया था जो प्रयागराज से बसों का संचालन करा रहा था। अब बसों के वापस आने के बाद ...