मुरादाबाद, फरवरी 25 -- प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय चंदौसी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बिलारी के तीन परिवार के 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गए, बाद में घायलों को परिवार के लोग घर ले आए, बाल बाल बचने पर सभी ऊपर वाले का शुक्रिया किया। बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी पांडे परिवार से अखिलेश कुमार पांडेय अपनी पत्नी सुनीता पांडे के अलावा अपने साढ़ू पवन शर्मा पत्नी शालिनी शर्मा के अलावा मोहल्ला अब्दुल्ला के रहने वाले आशु सक्सेना व उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना आदि सभी लोग एक साथ बिलारी से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे, वहां से वापस आते समय मंगलवार की सवेरे 7:15 बजे चंदौसी से 15 किलोमीटर पहले कार के आगे अचानक ट्रक गलत साइड से आ गया, जिसे बचाने का प्रयास...