मुख्य संवाददाता, फरवरी 8 -- प्रयागराज महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु यात्रियों का आना-जाना जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई ट्रेनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं का कब्जा दिखा। अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के कब्जे से स्थिति यह हो गई कंफर्म टिकट वाले यात्री भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेनों में नहीं चढ़ सके। भीड़ देख जंक्शन पर ही कुछ स्लीपर और एसी कोच के यात्रियों ने अपनी यात्रा टाल दी। इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 20801 मगध एक्सप्रेस के आने के पहले ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी हो गई कि कई श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ना काफी मुश्किल हो गया। यात्रियों ने बताया कि मगध एक्सप्रेस जैसे ही जंक्शन पर पहुंची ट्रेन के कुछ कोच को अन्य यात्रियों ने पह...