गोरखपुर, फरवरी 3 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार निवासी सुधा देवी पत्नी ओमप्रकाश साहनी की तहरीर पर पुलिस रविवार देर-रात तीन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के खोराबार बिजली पासी स्कूल के समीप सुधा देवी पत्नी ओमप्रकाश साहनी मकान बनवाकर परिवार के साथ रहती है। वह परिवार सहित प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गई थी। 31 दिसंबर की रात में तीन चोर उनके गेट का ताला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किए। जब ताला नहीं टूटा तो चोर बाउंड्री वॉल फांदकर घर में गए और पांच सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उठा ले गए। कमरों का दरवाजा भी तोड़ दिया। शनिवार को जब सुधा देवी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके घर वापस आई और देखा कि चोर सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उठा ले गए। पीड़ित पीआरबी पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और जांच प...