लखनऊ, जनवरी 29 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मां गंगा में अमृत स्नान के लिए जुटे श्रद्धालुओं के बीच आधी रात मची दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर दी है। बुधवार की सुबह से ही कुछ मृतकों के परिजन मीडिया से बात कर रहे थे लेकिन सरकार ने महाकुंभ में जुटे लाखों-लाख लोगों में डर या कोई दहशत ना फैले, इसलिए उनमें ज्यादातर के घाट छोड़ने के बाद मृतकों की संख्या को शाम में जारी किया है। पुलिस ने बताया कि मौनी अमावस्या पर ब्रह्म मुहुर्त में स्नान के इंतजार में काफी लोग गंगा किनारे सो गए थे जिन पर वहां आधी रात आ रहे श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ बैरिकेड टूटने के बाद चढ़ गई। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि हादसे में 90 घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जिनमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पुल...