शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम रही, जिसके चलते प्लेटफार्म खाली रहा। मंगलवार को शाम से देर रात तक प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ नहीं रही। देर शाम तक करीब डेढ़ सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज जाने के लिए टिकट की खरीद की। वहीं देर रात ट्रेन आने पर श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन में सकुशल बैठाकर चली गई। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि अंतिम स्नान में अधिक भीड़ की बात कही जा रही थी, जिसके चलते वह परिवार सहित नहीं आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...