साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। महाकुंभ जाने के लिए साहिबगंज रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। अधिकतर लोग जिला के बरहरवा, तीनपहाड़, राजमहल, साहिबगंज स्टेशन से इस होकर गुजरने वाली ट्रेनों से महाकुंभ जा रहे हैं। इससे प्रयागराज जंक्शन की ओर जाने वाली इस रूट की अधिकांश ट्रेनों में रोजाना भारी भीड़ रहती है। इस होकर सुबह के समय ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली के लिए रोजाना चलती है जिसमें सबसे अधिक भीड़ रहती है। क्या थ्री टायर और क्या एसी बोगी सभी में महाकुंभ के यात्री सवार होकर जा रहे हैं। साप्ताहिक मालदा-आनंद विहार ट्रेन, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन आदि में भी भारी भीड़ रहती है। मालदा-झूंसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन शनिवार की देर रात यहां पहुंची। उस ट्रेन के इंतजार में साहिबगंज स्टेशन पर शाम से ही करीब दो ह...