संजोग मिश्र, फरवरी 20 -- संगम के जल और मिट्टी से मृत्यु के देवता कहे जाने वाले यमराज के भव्य और विशाल मंदिर की नींव पड़ेगी। महाकुम्भ के सेक्टर आठ में यमराज धाम तारानगर चूरू राजस्थान नाम से लगे शिविर में मृत्यु के देवता की पूजा होती है। यमराज धाम की माता संजोगिता ने बताया कि चूरू में यमराज मंदिर की स्थापना करने जा रही हैं। इसके लिए गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का पवित्र जल और मिट्टी लेने आई हैं। पवित्र जल और मिट्टी को कलश में एकत्र कर लिया है और इसे ले जाकर मंदिर के नींव में डाला जाएगा। उसके बाद धरती के अंदर 10 हजार वर्गफीट में मंदिर का निर्माण होगा। जमीन के गर्भ के अंदर यमराज की विशाल मूर्ति स्थापित करवाएंगी जहां पर सूर्य की रोशनी मूर्ति तक नहीं पहुंच पाएगी। उनका दावा है कि यमराज का दर्शन करने से अकाल मृत्यु का संकट कटेगा और मौत का भय कम...