लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय ने महाकुंभ के दौरान हुए हादसे को दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि यह समाचार पीड़ादायक है। यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहा है। सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया न की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शासन -प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। सरकार से यह आग्रह किया हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...