मथुरा, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ की घटना पर संत समाज ने दुख जताया है। महाकुंभ में ब्रजभूमि के संत महंतों द्वारा लगाए गए अखाड़ा शिविरों में घटना से संत महंत सहित उनके शिष्य दुखी हैं। ब्रज के संत-महंतों का कहना है कि घटना बेहद ही दुखद है। मौनी अमावस्या पर होने वाले शाही स्नान पर्व की खुशी भी पूरी तरह से फीकी पड़ गई। शाही स्नान को लेकर निकलने वाली शाही सवारी आदि के इंतजाम धरे के धरे रह गए। संत महंतों का कहना है कि संगम तट पर अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ होने जाने के चलते यह दुखद घटना घटित हो गई। जिसके चलते महाकुंभ का उत्साह कम जरूर हुआ है, लेकिन कमजोर नहीं होगा। श्रीपंच निर्मोही अखाड़ा व सिंहपौर हनुमान मंदिर के महंत सुंदर दास महाराज ने बताया कि जैसे ही...