प्रयागराज, फरवरी 27 -- महाकुम्भ नगर। महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ मेले के सेक्टर 24 में जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट की ओर से शिव बारात निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शिव बारात में महाकाल का विग्रह और झांकी भी शामिल रही। शिव के बाराती के रूप में उनके गण भूत- प्रेत का स्वांग करते दिखाई दिए। शिव बारात महाकाल घाट गंगा आरती स्थल से शुरू होकर मेले में घूमती हुई सोमेश्वर महादेव मंदिर तक गई। बारात में मुख्या तिथि एसपी कुम्भ दीपेंद्र नाथ चौधरी रहे। नेतृत्व ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने किया। संचालन महासचिव रवि पाठक ने किया। बारात में आजाद पांडेय मुन्ना, अभिषेक तिवारी, बाशु उदयराज मिश्र, गौरव मिश्र, कुंवरजी तिवारी, मो. सिद्धिक सानू, रुद्रांश द्विवेदी आदि शामिल रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...