अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। रघुवीर पुरी स्थित श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का शृंगार महाकालेश्वर के रूप में किया गया। इस दौरान भजन संध्या हुई। भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान प्रमिला वार्ष्णेय पत्नी श्रीकृष्ण प्रकाश वार्ष्णेय रहीं। इस अवसर पर फूल बंगला सजाया गया। शाम को भव्य भंडारे का आयेाजन हुआ, जो देर शाम तक चला। कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल, बृजमोहन वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, सत्येंद्र प्रकाश गुप्ता, आनंद स्वरूप गोयल, अध्यक्ष सतीश गौड़ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...