अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने रविवार को जीटी रोड स्थित पैलेस में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष जेसी शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मधुरेश हरि द्विवेदी ने मानस की चौपाई प्रस्तुत की। संचालन पवन शर्मा जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ व प्रमोद शर्मा ने किया। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि ब्राह्मण कोई जाति नहीं बल्कि एक विचार है, एक संस्कार है। ब्राह्मण विश्व कल्याण का आकांक्षी है। ब्राह्मण हमेशा राजनीति में स्वतंत्रता संग्राम में समाज को दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उपेंद्रभान पचौरी ने कहा कि भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी में तीन-तीन ब्राह्मणों का होना गर्व की बात है। शिवनाराय...