अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। सुदामापुरी स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे सातवें श्री गणेश महोत्सव के तहत सोमवार की शाम महाआरती के साथ छप्पन भोग लगाया गया। रात 8 बजे से शुरु हुए भव्य आयोजन में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। छप्पन भोग के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगीं। इस अवसर आयोजन समिति के पदाधिकारी पं. अमित कुमार भारद्वाज, निखिल गुप्ता, देवेंद्र उपाध्याय, काकू मंगलेश्वर, मीडिया प्रभारी यश सक्सेना उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...