भागलपुर, जुलाई 22 -- सुल्तानगंज।श्रावणी मेला मे गंगा की महाआरती हर रोज नमामि गंगा घाट एवं सीढ़ी घाट पर की जा रही है। दूसरी सोमवारी पर गंगा महाअरती जिला प्रशासन के द्वारा जाह्न्वी गंगा महाआरती सभा के तत्वाधान की गई। संयोजक पं संजीव झा ने बताया कि निर्मल गंगा व अविरल गंगा का संदेश हर दिन दिया जा रहा है। गंगा महाआरती पंडित द्वारा बनारस की तर्ज पर की जा रही है। इधर अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी अपने सहयोगी पंडितों के साथ गंगा तट पर महाआरती की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...