संभल, मई 4 -- नगर के कैथल गेट स्थित श्री देवी गंगा मंदिर में शनिवार को गंगा सप्तमी पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर मां गंगा की आराधना की। श्री देवी गंगा मंदिर में गंगा सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 10 बजे महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर मां गंगे का गुणगान किया। मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने मां गंगे की महाआरती की। पुजारी ने बताया कि हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व है। इस दिन जरूरतमंदों को दान का विशेष महत्व है। जरूरतमंदों को वस्त्र, फल व अन्न दान देना चाहिए। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर भगवती प्रसाद, उमा शंकर, मुकेश अग्रवाल, ...