औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- दाउदनगर लखन मोड़ स्थित युवा छठ पूजा समिति द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर मंगलवार की शाम भव्य महा आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महाआरती और भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान भास्कर की प्रतिमा के समक्ष आरती और पूजा-अर्चना से हुई। आकर्षक प्रकाश सज्जा के बीच भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। समिति के अध्यक्ष अंकित केसरी, उपाध्यक्ष अमर केसरी, कोषाध्यक्ष आदित्य केसरी, पूजा संचालक निशांत कुमार पाठक, हैप्पी केसरी, सचिव सन्नी कुमार, सौरभ केसरी, रॉकी केसरी, विपुल पाठक, अश्विनी चंद्र, अंकित चौरसिया, चंदन सिंह, गोलू पाठक, जैकी कुमार, सोनू कुमार, अमित केसरी, सतीश केसरी, संजय ...