गढ़वा, सितम्बर 30 -- बड़गड़। प्रखंड क्षेत्र में हर ओर नवरात्र और दशहरे की धूम है। मंगलवार अष्टमी तिथि को यहां के विभिन्न पूजा पंडालों में मां महागौरी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालु महिला भक्तों द्वारा दीपदान भी किया गया। बड़गड़ पूजा समिति के अध्यक्ष अरुणदेव भगत ने बताया कि भक्तों को पूजा अर्चना में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। रात्रि के समय पूजा पांडाल रोशनी से जगमा जगमग हो रहे हैं। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर यहां का वातावरण पूरी तरह भक्ति में हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...