समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- रोसड़ा। वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि और दीप, धूप, अगरबत्ती की सुगंधों के बीच मंगलवार को मां गौरी की पूजा की गयी। शहर के सारे रास्ते आदि शक्ति मां दुर्गा के मंदिर और पूजा पंडालों के तरफ मुड़ गये। चेहरों पर शक्ति स्वरूपा मां भवानी का शौर्य और हाथ में पूजन सामग्री पुष्प, दीप धूप अगरबत्ती लिए मां भक्तों के कदम अहले सुबह से ही मंदिरों के तरफ चल पड़े थे। समूचे शहर में नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के दर्शन को लोग निकल पड़े थे। शहर के बड़ी दुर्गा स्थान में मंगलवार की अहले सुबह से ही खोइछा भरने को महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। दोपहर में भी लंबी कतार लगी रही, पर शाम से भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा। बड़ी मैया के मंदिर प्रांगण से लेकर 300 मीटर की परिधि में कतारबद्ध श्रद्धालु महिलाएं खोईछा भरने को अपनी बारी का इंतजार करती रही। तमाम...