सासाराम, सितम्बर 30 -- दिनारा। नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र की भलुनीधाम,नटवार बाजार,खनिता, गंजभड़सरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र की महाअष्टमी पर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूजा पंडालों व मां के मंदिरों में मंत्रोच्चार से क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही थी। माता रानी की दिव्य प्रतिमा के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जय माता दी के उद्घोष माहौल भक्तिमय हो गया है। फोटो नंबर-42 कैप्शन- भलुनी धाम में यक्षिणी माता की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...