मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मोतीपुर के महवल में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत महवल में अर्जित की जाने वाली जमीन का एमवीआर निर्धारित कर दिया गया है। जिला अवर निबंधक ने इसकी रिपोर्ट अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेज दी है। अब इसी आधार पर जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। राशि उपलब्ध होने के बाद रैयतों को निर्धारित एमवीआर के अनुसार मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। बताया गया कि 93 मौजा में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का दर, किस्म और वर्गीकरण का निर्धारित किया गया है। इसके लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन पूर्व में किया गया था। इसमें व्यवसायिक, आवासीय, विकासशील, एक फसला और दो फसला किस्म की भूमि के अनुसार एमवीआर निर...