बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बीहट। एलेक्सिया अस्पताल परिसर स्थित महर्षि शांडिल्य समाज के कार्यालय में हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता व्यासनंदन सिंह ने की। बैठक में जिला की पूर्व कार्यसमिति को भंग करने व अनुशासन समिति को सक्रिय रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुमंडल स्तर पर कमेटी के गठन के उपरांत ही जिला कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में दिवंगत सचिव अभिषेक भारती को श्रद्धांजलि दी गई। 12 अक्टूबर को संघ की वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मणिकांत भूषण, रामकिंकर सिंह, अर्जुन सिंह, चंदन कुमार, मुकेश चौधरी, राजेश कुमार, प्रशांत प्रसून आदि थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...