अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- महर्षि विद्या मंदिर पपरशैली में शनिवार को हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ गुरु पूजा भावातीत के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इसमें अमरूद, सेब, नाशपाती, खुमानी, पुलम, काफल सहित अन्य पौध शामिल रहे। प्रधानाचार्य बीबी भट्ट ने पर्वों और त्योहारों का महत्व बताया। साथ ही बच्चों से प्रकृति को हरा-भरा रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...