बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- सिकंदराबाद। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ छासियावाडा स्थित वाल्मीकि मंदिर से विधायक लक्ष्मी राज सिंह और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने आरती कर और फीता काटकर किया। शोभा यात्रा नगर हाईवे, विजय द्वार, चौधरी वाड़ा, वैधवाड़ा, बड़ा बाजार, हनुमान चौक होते हुए पुनः वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा में कुल 15 आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जो नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। भगवान वाल्मीकि की भव्य झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं और समाजसेवियों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रास्ते में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस भव्य आयोजन में नगर के क...