अमरोहा, अक्टूबर 9 -- नवयुवक वाल्मीकि संघ के तत्वावधान में बुधवार की रात महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हवन और जागरण का आयोजन किया गया। वहीं आज शाम गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शहर के मोहल्ला प्रेम नगर में बुधवार की रात हुए जागरण में गायकों ने महर्षि वाल्मीकि की महत्ता को प्रकट करने वाले भजन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा गुरुवार की शाम को निकाली जाएगी। जिसमें बैंड बाजे, डीजे और महर्षि वाल्मीकि सहित अन्य झांकियां शामिल होंगी। महामंत्री विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार, मुकेश, नरेश, दीपक बाबू, श्याम अवतार, मुन्नालाल, ललित कुमार, आशु, शिव, पवन, प्रिंस, मुकुल, सोनू, मनोज, संतोष, राजू, राहुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...