रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन हुहुआ कोठार रामगढ़ में बुधवार को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल सिंह के निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया की साइकिल को हम जिंदगी का सबसे पहला एडवेंचर कह सकते हैं। गिरते-पड़ते हम साइकिल चलाना सीखते हैं। उम्र के अनुसार साइकिल का भी अलग - अलग महत्व है। बचपन में साइकिल शौकिया तौर पर चलाते हैं। लेकिन बाद में धीरे - धीरे यह आमलोगों की जरुरत बन जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जीआर चौरिया ने कहा कि साइकिल चलाने से बहुत सारे रोगों को दूर किया जा सकता है। हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है। इस कार्यक्रम ...