बुलंदशहर, अगस्त 28 -- श्री चंद गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को सीनियर सिटीजन श्री चतुर श्रेणी वैश्य सेवा संस्थान रजिस्टर्ड की ओर से नगर के सुभाष रोड स्थित चतुर्थ श्रेणी में धर्मशाला में महर्षि च्यवन की 23वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने बताया कि जयंती के अवसर पर एक महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने पूर्ण आहुति दी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर संरक्षक दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता, सचिव हरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मगेद्र पाल गुप्ता, श्रीचंद्र गुप्ता, मुकुट लाल गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, भगवत स्वरूप गुप्ता, जगदीश आचार्य, विष्णु गुप्ता, समेत समाज के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...