गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- सिधवलिया,एक संवाददाता। महम्मदपुर सेंट्रल बैंक से मकान की ढलाई के लिए बुधवार को रुपये की निकासी कर लौट रही सास-पुत्रवधू से महम्मदपुर ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार दो झपटमारों ने 1 लाख 32 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित महिलाएं सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोठी गांव की निवासी हैं। जानकारी के अनुसार सास बबीता देवी ने महम्मदपुर सेंट्रल बैंक से 49 हजार रुपये और पुत्रवधू विनती देवी ने 53 हजार रुपये की निकासी की थी। इसके अलावा छपरा रोड स्थित त्रिगुण मार्केट के एक सीएसपी से 30 हजार रुपये और निकाले थे। इस तरह कुल 1 लाख 32 हजार रुपये प्लास्टिक के झोले में रखे गए थे। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई। साथ ही महम्मदपुर, सिधवलिया, मांझा, बरौली और ब...