रांची, अप्रैल 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। गाड़ीखाना बानो मंजिल रोड स्थित ईदगाह मस्जिद में रविवार की बैठक हुई। इसमें कमेटी का पुर्नगठन किया गया। सैयद महमूद शाह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, जबकि जफर इमाम को कमेटी सचिव व कोषाध्यक्ष, आदिल व फिरोज को उप सचिव चुना गया। सदस्यों में पूर्व पार्षद फैयाज वारसी, मो अकील, शादाब, सरवर और मुन्ना को चुना गया है। सैयद नसीम शाह, परवेज वारसी और मो क्यूम खान को कमेटी का सरपरस्त बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...