नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। दोनों ने आरोप लगाया कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोपोर जाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया। महबूबा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्हें शोक व्यक्त करने के लिए जाने से रोकना जम्मू-कश्मीर की कठोर और अलोकतांत्रिक वास्तविकता को उजागर करता है। भट का लंबी बीमारी के बाद बुधवार शाम निधन हो गया था। इसी तरह लोन ने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि मुझे नजरबंद करने की जरूरत क्यों पड़ी। भट शांति के पक्षधर थे। हम सभी उन्हें अंतिम विदाई देने के हकदार थे। इससे पहले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के वर्तमान अध्यक्ष मीर...