अमरोहा, जुलाई 12 -- शहर के मोहल्ला सराय कोहना में जिक्र-ए-हुसैन शीर्षक से वार्षिक मनकबती महफिल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कारवाने खुलूस संस्था के अध्यक्ष सैय्यद महबूब हुसैन जैदी व संचालन शीबान कादरी ने किया। गुरुवार रात आयोजित महफिल में जुबैर इब्ने सैफी, ताजदार मुज्तबा, डा.नासिर अमरोहवी, नाजिम अमरोहवी, जैद जैदी, नवाज अनजार आदि ने हजरत इमाम हुसैन की शान में कलाम पेश करते हुए इमाम हुसैन की शहादत के मकसद को बयान किया। आयोजक तंजीम जैदी ने कहा कि महफिल का मकसद नवासा-ए-रसूल को खिराजे अकीदत पेश करना होता है। इस दौरान प्रख्यात साहित्यकार डा.मिस्बाह अहमद सिद्दीकी ने उर्दू मर्सिया के हवाले से प्रकाशित किताब उर्दू में जदीद मरसिए के अनासीर-ए-खमसा की पहली कॉपी कारवाने खुलूस संस्था के अध्यक्ष महबूब हुसैन जैदी और खुर्शीद अनवर को पेश की। इस दौरान...