हाजीपुर, मई 24 -- महनार। संवाद सूत्र महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। राज्य की परिवहन मंत्री शिला मंडल एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार नगर के पटेल चौक पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा के उद्घाटन के लिए पटेल चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अतिथियों ने फूलों से सजी राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ महनार के युवाओं, विद्यार्थियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा कि आम आदमी के लिए सरकारी बस सेवा रीढ़ है। कहा कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण और आमलोगों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। यह बस सेवा उसका प्रमाण है। मंत्री शीला मंडल ने कहा कि...