हाजीपुर, मार्च 12 -- महनार। संवाद सूत्र होली पर्व के मद्देनजर मंगलवार को महनार अनुमंडल सभागार में एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ प्रीतिश कुमार की उपस्थिति में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ के द्वारा सभी को आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने क्षेत्र में जगह-जगह बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने सहित अन्य शांति व्यवस्था से जुड़े पहलुओं के साथ-साथ खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे गम्भीर मुद्दों को अनुमंडल प्रशासन से अवगत कराया। एसडीओ ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कई जरूरी सुझाव व हिदायते दी। साथ ही लोगों से एसडीओ ने आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा गया कि अगर पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में कोई भी अफवाह सामने आती है अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने संबंधित को...