हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- महनार,संवाद सूत्र। बिहार बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष व महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय महनार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास समीक्षा बैठक की। बैठक में विकास एवं जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए दाखिल खारिज मामलों के त्वरित निष्पादन,प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों के शीघ्र सत्यापन,करनौती चंवर क्षेत्र में नाला-नहर निर्माण,तथा महनार बाजार से वैशाली-समस्तीपुर सीमा तक गंगा कटाव रोकथाम हेतु स्थायी तटबंध निर्माण जैसे बिंदुओं का मूल्यांकन किया गया। बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि,उद्योग,समाज कल्याण,पथ निर्माण और विद्युत आपूर्ति से संबंधित योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा हुई। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को सभी कार्यों में गति लाने,पारदर्शिता सुनिश्चित...