हाजीपुर, जुलाई 22 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय राजापाकर के परिसर में सोमवार को निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह डीसीएलआर महनार मेघा कश्यप की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैंप का आयोजन कर दस्तावेज का सत्यापन करते हुए बीएलओ एप्प से अपडेट किया गया। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद प्रकाश ने कहा कि 2003 के सूची में जिन मतदाता महिला पुरुष का नाम है, उनसे दस्तावेज नहीं लेना है। दस्तावेज के रूप में 2003 के सूची ही कार्य करेंगे। वहीं आज जिला पदाधिकारी को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा में आने की संभावना थी। किंतु जिले के कार्य में व्यस्त होने के कारण वह नहीं आ सकीं। वहीं जिला पदाधिकारी के आने की सूचना पर आज सुबह 8 बजे से ही प्रखंड के सभी बीएलओ प्रखंड कार्यालय में कैंप में डटे रहे व मतदात...