हाजीपुर, जुलाई 4 -- महनार। संवाद सूत्र मध्य विद्यालय महनार बालक में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यालय के शिक्षक राजेश, राजीव, नेहा, अनुप्रिया, अंशु प्रिया सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली महनार बाजार के मुख्य मार्गों से पोषक क्षेत्र तक गई,जहां विद्यार्थियों द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई, रैली के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों किनारे काफी संख्या में लोग जागरूकता रैली को देख रहे थे। लोगों ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को मतदाता पुनरीक्षण ...