हाजीपुर, दिसम्बर 5 -- महनार । संवाद सूत्र अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहे महनार बाजार में प्रशासन का अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहा। गुरुवार को अम्बेडकर चौक से थाना मोड़ तक बड़े पैमाने पर कार्रवाई के बाद शुक्रवार को टीम सुबह से ही सड़क पर उतरी और थाना मोड़ से मदन चौक तक फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया। पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, नगर परिषद कर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पैदल मार्च करते हुए सड़क किनारे लगे अवैध ठेला-खोमचा, बढ़े हुए टीन-शेड, बांस-बल्ली, बोर्ड, दुकानों के आगे फैलाया गया सामान और अवैध पार्किंग को हटाया। जहां-जहां जाम का मुख्य कारण बने अतिक्रमण मिले, उन्हें मौके पर तोड़कर हटाया गया। पूरे रास्ते में टीम लगातार आगे बढ़ती रही और सड़क को मूल स्वरूप में लौटाने की कोशिश की गई। अभिया...