हाजीपुर, अप्रैल 7 -- महनार। संवाद सूत्र पटाखे की चिंगारी से महनार स्टेशन रोड में शुक्र पेठिया के पास शनिवार की रात में आग लगने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गया। घटना को लेकर बताया गया कि शनिवार की रात में बारात में पटाखा जलाने के दौरान उससे निकली चिंगारी से शुक्र पेठिया के निकट राजीव चौधरी, पिता सोनेलाल चौधरी का झोपड़ी जल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही झोपड़ी पूरी तरह जल गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया। महनार के अंचलाधिकारी के आदेश पर राजस्वकर्मी मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे। राजस्वकर्मी ने मौके पर नुकसान का आकलन किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...