हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- महनार । संवाद सूत्र महनार नगर के देशराजपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक जयप्रकाश सिंह एवं रिंकी सिंह के पुत्र गौरव कुमार के भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के रूप में पास आउट होने पर गांव में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। चार वर्ष की कठोर ट्रेनिंग के उपरांत गौरव 29 नवंबर को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बने हैं। उनकी पहली पोस्टिंग आईएनएस शिवाजी, लोनावला मुंबई में हुई है। गौरव ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा विद्या निकेतन महनार में हुई, जबकि आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल कपूरथला पंजाब से पूरी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद पिता ने हमेशा सहयोग दिया और मां हर चुनौती में साथ खड़ी रही। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तिय...