हाजीपुर, जून 6 -- महनार। संवाद सूत्र विश्व पर्यावरण दिवस पर महनार एसडीओ नीरज कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। एसडीओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सरोज सेवा संस्थान बघनोचा के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय परिसर दर्जनों पौधा लगाया। एसडीओ ने आम जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर के पर्यावरण दिवस को सफल बनाने में अपना योगदान दें। लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने बताया कि परिवार के हर सदस्य को चाहिए कि अपने घर के आस-पास और सार्वजनिक स्थानों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाएं ताकि आने वाले पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण मिल सके। मौके पर अंशिका कुमारी, यश राज, मुस्कान कुमारी, सुधांशु कुमार, प्रभात कुमार, खुशबू कुमारी, अंशु कुमारी, अंकित कुमार, रामचंद पंडित, भीम कुमार, अंजलि कुमारी, अमन कुमार...