अररिया, अक्टूबर 10 -- सुदूरवर्ती क्षेत्र के पशुपालकों को नहीं मिल रही चिकित्सीय सुविधा मवेशियों के बीमार पड़ने पर नहीं मिलता है पशु चिकित्सक भरगामा। निज संवाददाता क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को अपने बीमार पशुओं के ईलाज करने के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं आना पड़े इसके लिए राज्य सरकार की ओर से महथावा बाजार में एक प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय विगत दस वर्ष पहले खोला गया है। लेकिन यह चिकित्सालय इन दिनों बदहाली और उपेक्षा का प्रतीक बन चुका है। यहां अस्पताल में हमेशा ताला लटका रहता है, जिसके चलते लोग अपने बीमार पशुओं का ईलाज नहीं करा पा रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्र के पशुपालक परेशान है। स्थानीय ग्रामीण सह पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, शशि राय, टुनटुन सिंह, लाल सिंह, सौरभ सिंह, सीताराम शर्मा, कमल किशोर शर्मा, बेचन मल्लाह आदि ने बताया जब भी वे अपने ...