बरेली, सितम्बर 22 -- प्रधानमंत्री की मां को कहे गए अपशब्दों के विरोध में महतारी वंदन यात्रा लेकर निकले कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पांच दिन में 55 गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं। यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी। अंतिम दिन यात्रा नगरिया सतन, मोहम्मद गंज गौटिया, ताड़गंज, भीमपुर, अख्तरनगर, बहजुईया, कल्लिया, नगरिया, करूआताल, संग्रामपुर, राजपुर खुर्द, आसपुर में पहुंचकर एक लॉन में समाप्त हुई। मंत्री ने महिलाओं पर फूल वर्षा कर उनका सम्मान किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, राकेश मोहन त्यागी, प्रशांत लोधी, नत्थू सिंह लोधी, प्रभाकर शर्मा, अनमोल गुप्ता, रामदीन सागर, सुनील श्रीवास्तव, डॉ़ इंद्रपाल सिंह, आर्येंद्र चौहान, देवेंद्र सागर, राममूर्ति लोधी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...