गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर सहित छह रेलवे स्टेशनों के कोचिंग डिपो में ट्रेनों की धुलाई महज 10 मिनट में ही हो जा रही है। यहां कोचों की धुलाई के लिए ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट स्थापित किए गए हैं। आधुनिक मशीनों से सफाई होने के कारण 80 फीसदी पानी की बचत हो रही है और वहीं मैन पॉवर भी आधा लग रहे हैं। भविष्य में अब कुछ और स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कराने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे रेल प्रशासन ने गोरखपुर, औंड़िहार, छपरा, बनारस, गोमती नगर एवं सीबी गंज कोचिंग डिपो में कोचों की धुलाई के लिए ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट से 22 कोच के रेक को धुलने में 03 मैन पॉवर तथा 10-12 मिनट का समय लगता है, जबकि मैनुअल धुलाई में 06 मैन पावर और 180 म...