देवघर, जून 29 -- देवघर। धार्मिक नगरी देवघर को स्मार्ट सिटी और आधुनिक शहरी सुविधाओं से लैस करने की तमाम घोषणाओं के बीच शहर के कई मोहल्ले आज भी बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर हैं। देवघर नगर निगम के गठन को पंद्रह साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इसके दायरे में आने वाले कई मोहल्ले अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आने वाला ऊपर सिंघवा मोहल्ला। यहां रहने वाले करीब 100 परिवार आज भी महज एक चापाकल के भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं। इस चापाकल की दूरी भी मोहल्ले के मध्य हिस्से से आधा किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर तक जाना पड़ता है। सुबह होते ही लोग पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान मोहल्ले के लोगों ने ...