मेरठ, दिसम्बर 4 -- दौराला। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने बुधवार को भगवानपुर गांव में हस्तिनापुर के श्री शांतानंद आश्रम से पधारे महंत स्वामी बाबा नारायण गिरि का स्वागत सत्कार किया। महासभा के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सैनी के आवास पर बाबा स्वामी नारायण गिरि पहुंचे। उन्होंने कहा कि महर्षियों और गुरुओं ने ग्रंथों की रचना कर ज्ञान का प्रचार किया है। कृष्ण अवतार ने कहा कि देश के विकास के लिए केंद्र सरकार तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे। इस दौरान पुरुषोत्तम उपाध्याय, अमित सिंघल, विजय कुमार, टिंकू प्रजापति, अभिषेक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...